Sanjaye Pandey and Manoj Pandey
आजमगढ़
युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि के विरोध में जुलूस निकाला और कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया।
विरोध स्वरूप कार को रस्सी से बांधकर खींचा और खाली गैस सिलेंडर हाथ में उठाकर लहराया। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। संगठन के शहर अध्यक्ष अमर बहादुर यादव के नेतृत्व में कार्यालय से निकला जुलूस अग्रसेन चौराहा, रैदोपुर होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा जहां सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की मूल्य वृद्धि को तत्काल वापस लेने की मांग की। अमर बहादुर यादव ने कहा कांग्रेसी सरकारों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का मूल्य 140 डालर प्रति बैरल रहने के बावजूद उपभोक्ताओं को 70 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल मिलता था। वर्तमान सरकार में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का मूल्य गिरकर 35 से 40 डालर प्रति बैरल तक पहुंचने के बावजूद पेट्रोल का आसमान पर पहुंच गया है।
No comments:
Post a Comment