प्रतापगढ़
बीच शहर से पिस्टल से लैस आधा दर्जन लोग व्यापारी को उठा ले गए। इस बीच व्यापारी को अगवा किए जाने की जानकारी होने पर सनसनी फैल गई। चर्चा रही कि स्वाट टीम व्यापारी को किसी मामले में पूछताछ के लिए ले गई है।
नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहनगंज बाजार निवासी शैलेंद्र गुप्ता ने शहर में जीआइसी के सामने स्थित जिला पंचायत मार्केट में बैट्री की थोक दुकान खोल रखी है। वह गुरुवार को शाम साढ़े चार बजे दुकान पर बैठे थे। तभी एक सूमो से आधा दर्जन लोग पहुंचे। वे कमर में पिस्टल लगाए थे। उन लोगों ने शैलेंद्र को बात करने के लिए बाहर बुलाया और उसे सूमो पर बैठाकर चले गए। इस बीच आस-पास के दुकानदार इकट्ठा हो गए। इतने में व्यापारी को अगवा किए जाने की भनक लगने पर सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर कोतवाल रवींद्र राय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और आस-पास के व्यापारियों से घटनाक्रम की जानकारी ली। कुछ देर रहने के बाद वहां से चले गए। घटना की जानकारी होने पर शैलेंद्र के बड़े भाई जयंत कुमार सहित स्वजन भागकर दुकान पर पहुंचे। जयंत का कहना था कि उनके भाई को जो लोग ले गए हैं, उन्होंने अपने बारे में कुछ नहीं बताया। कोतवाल रवींद्र राय का कहना है कि व्यापारी को अगवा नहीं किया गया है। पूछताछ के लिए पुलिस की टीम ले गई है।
No comments:
Post a Comment