Sanjay Chaturvedi and Shri Dhar Tiwari
मुंबई
केंद्र शासित प्रदेश दादरा-नगर हवेली के निर्दलीय सांसद मोहन देलकर ने सोमवार को दक्षिण मुंबई के एक होटल में आत्महत्या कर ली। उन्होंने आत्महत्या से पहले गुजराती में लिखा एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। देलकर सातवीं बार दादरा-नगर हवेली से संसद सदस्य बने थे। पुलिस ने आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है। सांसद मोहन देलकर रविवार रात दक्षिण मुंबई के मरीन ड्राइव स्थित एक होटल में आकर रुके थे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार जिस कमरे में वह रुके थे, उसके बगल के कमरे में ही उनका ड्राइवर भी रुका था। ड्राइवर ने सुबह से कई बार देलकर से संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन न तो उनके कमरे का दरवाजा खुला, न ही उन्होंने फोन उठाया।
तब ड्राइवर ने होटल के कर्मचारियों को इसकी सूचना दी। जब दूसरी तरफ से कोई कमरे में घुसा तो उसे देलकर पंखे से लटकते दिखाई दिए। तब पुलिस को सूचना दी गई। तब तक अपरान्ह दो बज चुके थे। देलकर का शव पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। सात बार के सांसद देलकर ने आत्महत्या क्यों की, यह भी रहस्य बना हुआ है। हालांकि देलकर के कमरे से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। लेकिन पुलिस उनके गृह व कार्य क्षेत्र सिलवासा की भी पड़ताल कर रही है। मुंबई से सिलवासा की दूरी सिर्फ 172 किलोमीटर है।
No comments:
Post a Comment