पुडुचेरी
पुडुचेरी में सोमवार को विधानसभा में होने वाले शक्ति परीक्षण से पहले सत्तारूढ़ कांग्रेस-द्रमुक गठबंधन के दो और विधायकों ने रविवार को इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस के के. लक्ष्मीनारायणन और द्रमुक के वेंकटेशन के इस्तीफा दे देने से सत्तारूढ़ गठबंधन समर्थक विधायकों की संख्या घटकर 11 हो गई है जबकि विपक्ष के 14 विधायक हैं। 33 सदस्यीय विधानसभा में अब सात रिक्तियां हो गई हैं। इस तरह के नारायणसामी सरकार का संकट और बढ़ गया है।
लक्ष्मीनारायणन और वेंकटेशन ने बताया कि उन्होंने स्पीकर वीपी शिवकोलुंधु के आवास पर जाकर उन्हें अपने-अपने इस्तीफे सौंप दिए। लक्ष्मीनारायणन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नारायणसामी की सरकार बहुमत खो चुकी है। यह भी बताया कि उन्होंने पार्टी की सदस्यता भी छोड़ दी है जबकि वेंकटेशन ने कहा कि उन्होंने सिर्फ विधायक पद से इस्तीफा दिया और वह द्रमुक में बने हुए हैं।
No comments:
Post a Comment