Krishn Kumar Mishra
अंबेडकरनगर
बसखारी थाना के मकोईया गांव में ताड़ी पीने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक को गंभीर हालत में केजीएमयू लखनऊ रेफर किया गया है। आबकारी विभाग की टीम ने ताड़ी का नमूना संकलित कर जांच के लिए भेजा है।
गत सोमवार शाम मकोईया गांव के युवक विकास एवं कुलदीप ताड़ी पीने के लिए गांव के बाहर ताड़ी की दुकान पर गए थे। यहां ताड़ी पीने के बाद विकास उर्फ कामन बेहोश हो गया, जबकि कुलदीप की तबीयत खराब होने लगी तो दुकानदार ने इसकी सूचना गांव के लोगों को दी। बेहोश विकास को उसके घर लाए और चारपाई पर लिटा दिया। जहां से परिवारजन उसे बसखारी के एक निजी अस्पताल ले गए। यहां उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल लेकर जाने की सलाह दी। जिला अस्पताल लाते जाते रास्ते में ही विकास की मौत हो गई। उधर कुलदीप को गांव के एक डॉक्टर के पास ले जाया गया। हालत खराब होने पर परिवारजन बसखारी के एक निजी अस्पातल लाए। डॉक्टर ने उसे भी जिला अस्पताल लेकर जाने को कहा। परिवारजन कुलदीप को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने जांच करने के बाद उसे लखनऊ रेफर कर दिया। कुलदीप की हालत नाजुक बनी है। बसखारी थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आबकारी टीम भी जांच में लगी है। गांव में शांति व्यवस्था बनी है। एहतियातन पुलिस निगरानी कर रही है। पुलिस को अभी तक इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है।
No comments:
Post a Comment