नसीम अहमद शोहरत अली मछली शहर जौनपुर
बहुत जल्द जाति प्रमाण पत्र में सलमानी लिखा जाएगा : जब्बार अली सलमानी
जौनपुर / मछली शहर नगर के मोहल्ला अल्वियाना में अफरोज अली सलमानी जिला प्रभारी के आवास पर ऑल इंडिया जमात ए सलमानी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय सचिव जब्बार अली सलमानी के आदेशानुसार जिला अध्यक्ष आरिफ सलमानी ने दो ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया है। जिसमें सिकरारा ब्लाक के अध्यक्ष मोहम्मद रियाज सलमानी और दूसरा ब्लॉक अध्यक्ष अजहरुद्दीन सलमानी ब्लॉक सिरकोनी का बनाया गया जिसमें जिला अध्यक्ष आरिफ सलमानी ने कहा कि हमारा एक लक्ष्य है हमारी बिरादरी एक दूसरे के कंधे से कंधा मिलाकर चले जिला प्रभारी अफरोज सलमानी ने कहा कि अगर हमारा संगठन मजबूत रहेगा तो हम लोग आराम से छोटा-मोटा चुनाव जीत सकते हैं क्योंकि लगभग हमारी सलमानी बिरादरी पूरे जनपद जौनपुर में लगभग पांच लाख लोग हैं इसी के साथ जब्बार अली सलमानी ने बताया कि बहुत जल्द ही हमारे जाति प्रमाण पत्र में सलमानी लिखा जाएगा इसके लिए सारे सलमानी समाज के लोग काम कर रहे हैं और इस मौक़े पर डॉ एजाज अहमद सलमानी , मोहम्मद अमीन एडवोकेट , अनीश सलमानी इब्राहिम सलमानी ,मुजीब सलमानी, ताहिर सलमानी, मुराद सलमानी आदि लोगों ने मुबारकबाद दिया।
No comments:
Post a Comment