डा प्रमोद वाचस्पति जौनपुर
*जेसीआई जौनपुर ने साइलेंट वर्कर विद्युत कर्मियों को सम्मानित किया*
जेसीआई जौनपुर के अध्यक्ष गौरव सेठ की अध्यक्षता में साइलेंट वर्कर को *सिपाह पावर हाउस* जाकर सम्मानित किया गया जिसमें उपस्थित सभी विद्युत कर्मियों को माला और अंग वस्त्र पहनाते हुए डायरी पेन भेंट करते हुए कहा कि आप सभी लोग देश के विकास में चुपचाप रहते हुए महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं आपको कार्यों को जेसीआई जौनपुर के प्रत्येक सदस्य सैल्यूट करते हैं इस अवसर पर विद्युतकर्मी सोनू सिंह, दीपक गिरी, बीरबल मौर्या, अरविन्द राव और ओमप्रकाश मौर्या को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित कनीय अभियंता धर्मेंद्र मौर्या ने जेसीआई द्वारा आयोजित इस कार्य की सराहना की व् बताया इस तरह के कार्यों से विद्युतकर्मियों का हौसला बढ़ता है। उपस्थित उपाध्यक्ष दिलीप सिंह ने बताया की जेसीआई जौनपुर संस्था द्वारा प्रत्येक महीने समाज के साइलेंट वर्कर का सम्मान किया जाता है। इस अवसर पर सूर्याँक साहू , एसएसओ मनीष राय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सञ्चालन सचिव विशाल ने किया व् धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम निदशक अमन कुरैशी ने किया।
No comments:
Post a Comment