कोपागंज ,मऊ
गरथौली ग्राम पंचायत क्षेत्र की दर्जनों महिलाएं गुरुवार को दोपहर हाथ में जाबकार्ड लहराते हुए ब्लाक मुख्यालय पहुंचीं। मनरेगा के तहत काम नहीं मिलने से नाराज महिलाओं ने ब्लाक मुख्यालय का घेराव कर जमकर घंटों विरोध-प्रदर्शन किया। महिलाओं ने इस दौरान प्रशासन विरोधी नारे भी लगाए। खंड विकास अधिकारी के ब्लाक मुख्यालय में नहीं रहने पर एपीओ प्रशांत राय को पत्रक देकर काम दिलाने की मांग की। साथ ही गांव के जाबकार्ड धारकों की सूची भी महिलाओं ने उन्हें सौंपी।
जाबकार्ड धारक महिलाओं ने बताया कि उनके कार्ड तो बने हुए हैं लेकिन काम नहीं मिलने से उनके समक्ष कोई आय का श्रोत नहीं रह गया है। कोरोना काल में लाकडाउन के चलते जैसे-तैसे घर-परिवार का खर्च चलता रहा। अब घर की माली हालत काफी खराब है। गुजारा करना मुश्किल हो गया। उन्हें मनरेगा के तहत काम नहीं मिल रहा है। ग्राम सचिव से लेकर ब्लाक मुख्यालय पर अधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद उन्हें केवल आश्वासन देकर चुप करा दिया जाता है। हालांकि कि एपीओ ने जाबकार्ड धारकों से पत्रक लेने के बाद आश्वासन दिया कि खंड विकास अधिकारी से वार्ता कर मनरेगा के तहत उन्हें काम दिलाया जाएगा। पत्रक देने में मालती देवी, दुलारी देवी, आशा, उर्मिला, किरन देवी, ललिता देवी, शीला देवी आदि जाबकार्ड धारक महिलाएं मौजूद थीं।
No comments:
Post a Comment