नई दिल्ली
बॉलीवुड के कई स्टार्स ओटीटी प्लेटफॉर्म की ओर आकर्षित हुए हैं। अब उनमें शाहिद कपूर का नाम भी जुड़ गया है। शाहिद के डिजिटल डेब्यू को लेकर काफ़ी वक़्त से कयासबाज़ी चल रही थी। यह ख़बरें लम्बे समये से आ रही थीं कि शाहिद, राज और डीके की वेब सीरीज़ से डिजिटल पारी शुरू करेंगे, मगर प्लेटफॉर्म का नाम कन्फर्म नहीं था। अब अमेज़न प्राइम वीडियो ने शाहिद के डेब्यू की पुष्टि कर दी है।
वेब सीरीज़ का शीर्षक अभी तय नहीं हुआ है। यह एक अलग तरह का ड्रामा है, जिसमें राज निदिमोरू और कृष्णा डीके डीके का स्टाइल देखने को मिलेगा। यह डार्क और ह्यूमर से भरपूर सीरीज़ होगी। शाहिद की वेब सीरीज़ सीता आर मेनन, सुमन कुमार और हुसैन दलाल ने लिखी है। अपने डिजिटल डेब्यू के बारे में बात करते हुए शाहिद ने कहा- “मैं लंबे समय से राज और डीके के साथ सहयोग करना चाहता था। अमेज़न प्राइम वीडियो पर मेरा पसंदीदा भारतीय शो द फैमिली मैन है। मैं अपने डिजिटल डेब्यू के लिए उनसे बेहतर किसी के बारे में नहीं सोच सकता था। जब मैंने इसे पहली बार सुना तो मुझे कहानी का आइडिया पसंद आया और तब से अब तक यह एक रोमांचक सफ़र रहा है। अब इसे दर्शकों के साथ साझा करने का इंतज़ार है।''
No comments:
Post a Comment