सीतापुर
झज्जर में चोरों ने गजेंद्र शुक्ल के घर सोमवार रात धावा बोल दिया। छत से आकर घर में दाखिल हुए चोर ने 75 हजार रुपये की नकदी व जेवरात समेत करीब आठ लाख रुपये का माल पार कर दिया है। यही नहीं, मुहल्ले में बबलू दीक्षित, विमल तिवारी, दीपू मिश्र, अभिषेक मिश्र, राजेश तिवारी के घर के बाहर लगे सोलर पैनल भी चोरी कर ले गए हैं। चोर गजेंद्र शुक्ल की आटा चक्की व स्पेलर कारखाने में भी घुसे। कारखाने में खड़ी बाइक से पेट्रोल भी निकाल लिया। कारखाने पर लगे सीसी कैमरे में कुछ चोरों की तस्वीरें भी कैद हो गई हैं। फुटेज धुंधले होना बताए जा रहे हैं। फिलहाल फुटेज में एक बदमाश बाइक से पेट्रोल निकालते दिख रहा है और वह अपने पीछे कमर पर असलहा भी लगाए हैं।
No comments:
Post a Comment