Sanjaye Pandey and Manoj Pandey
फूलपुर ,आजमगढ़
गांवों में सफाईकर्मियों की गैरहाजिरी के बारे में आए दिन मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए एडीओ पंचायत ने सभी सफाईकर्मियों को निर्देश दिया है कि तैनाती वाले गांवों में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान जो भी सफाईकर्मी गांव में नहीं मिलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ब्लाक के 89 ग्रामसभाओं के लिए लगभग डेढ़ सौ सफाईकर्मियों की तैनाती की गई है लेकिन प्राय: गांवों से सफाई न होने की शिकायत मिल रही है। सफाईकर्मी गांवों में सफाई न कर ब्लाक मुख्यालय पर घूमते हैं। सहायक विकास अधिकारी पंचायत संजय श्रीवास्तव ने कहा कि तैनाती स्थल के गांव में नाली, खड़ंजा, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, विद्यालय आदि की सफाई सुनिश्चित करें। कार्य अवधि के दौरान किसी सफाई कर्मी को ब्लाक, तहसील, अस्पताल आदि में घूमते पाया गया या निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाया गया तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। सफाईकर्मी को किसी प्रकार की कठिनाई हो तो वाट्सएप पर भी अपनी बात बता सकते हैं। उद्यमियों को ऋण सुविधा उपलब्ध कराए जाने के लिए नवीन गाइडलाइन जारी
No comments:
Post a Comment