अयोध्या
रामनगरी में एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा सामने आया। रामघाट हाल्ट के ओवरब्रिज पर मंगेतर के साथ सेल्फी लेते समय ट्रेन की चपेट में आकर युवक ऊपर से नीचे गिर गया। हादसे में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि युवती बाल-बाल बच गई।
घटना कोतवाली अयोध्या क्षेत्र की है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर शव को संरक्षण में लिया। मृतक की पहचान रुदौली कोतवाली क्षेत्र के कोठी मुहल्ला निवासी उत्कर्ष अग्रवाल के रूप में हुई है। कोतवाल अशोक सिंह ने बताया कि युवती व घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ में सामने आया है कि उत्कर्ष और उसकी मंगेतर दोनों रेलवे ब्रिज पर खड़े होकर फोटो खींच रहे थे। इसी बीच वहां ट्रेन आ गई। ट्रेन की चपेट में आकर उत्कर्ष नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। युवती अंबेडकरनगर की रहने वाली है।
No comments:
Post a Comment