Arun dubey
जौनपुर
मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र में कमालपुर स्थित हिन्दू इण्टर कालेज के संस्थापक स्व: यमुना प्रसाद गुप्त की 123 वीं जयंती समारोह सोमवार को कालेज परिसर मं स्व० यमुना प्रसाद गुप्त स्मृति समिति के तत्वावधान में मनाया गया।
इस अवसर पर अतिथियों उपस्थित प्रबुद्ध जनों ने संस्थापक स्व० यमुना प्रसाद गुप्त की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनेे श्रद्धासुमन अर्पित किया ।
इस अवसर पर वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि संस्थापक स्व० गुप्त ने ब्रिटिश हुकूमत वर्ष 1923 में जिस त्याग एवं परिश्रम से मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र का प्रथम इंटर कॉलेज की स्थापना की उसे उपकार को भुलाया नही जा सकता।
वक्ताओं ने कहा कि संस्थापक स्व०गुप्त के द्वारा दिखाए गए पद चिन्हों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी । वक्ताओं ने स्व०यमुना प्रसाद गुप्त को मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र का मदनमोहन मालवीय की संज्ञा देते हुए कहा कि मुुगराबादशाहपुर में शिक्षा के लिए जो वृक्ष उन्होंने जिस संकल्पना के साथ हिन्दू इंटर कॉलेज के रूप में रोपा था, उसके पुष्पित एवं पल्लवित होने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
वक्ताओं ने कहा कि इस इंटर कालेज पर कतिपय तथा कथित लोगों द्वारा कूटरचित रचना कर कालेज पर अवैध कब्जा जमा लिया है। जिनसे कालेज को मुक्त कराने हेतु हमें एकजुट होकर उनके चंगुल से मुक्त कराना होगा।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष शिव गोविन्द साहू, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्त व आलोक कुमार गुप्त, भाजपा नगर मंडल उपाध्यक्ष व सभासद आलोक कुमार गुप्त पिंटू , मंजीत कौर, सालिकराम पटेल, पूर्व शिक्षक रमा शंकर शुक्ल, हिमकर पाण्डेय, भोला राम सरोज, डॉ धरम सिंह, कमला प्रसाद गुप्त,विहिप नगर अध्यक्ष जगदम्बा प्रसाद जायसवाल, पूर्व प्रत्याशी न0पा0प0 मुंगराबादशाहपुर शैलेन्द्र साहू , नवल किशोर गुप्त , कांग्रेस नेता हृदय नारायण मुन्ना, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर धनंजय सिंह, जिलाध्यक्ष राजनाथ यादव, धर्मराज पटेल, भोलाराम सरोज,राज कुमार उमर वैश्य नेता, चंचल गुप्त, आरएसएस नगर कार्यवाह शिवकुमार लल्ला, विक्की गुप्त, राजीव जायसवाल, त्रिपुरारी शंकर पटेल सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
इसके पूर्व संस्थापक स्व० जमुना प्रसाद गुप्त के पैतृक आवास से यमुना प्रसाद गुप्त अमर रहे अमर रहे ,जब तक सूरज चांद रहेगा यमुना जी का नाम रहेगा आदि का गगनभेदी नारा लगाते हुए पैदल मार्च कर कालेज परिसर में पहुंच कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया ।
समारोह के आयोजक प्रपौत्र पत्रकार बृजेश कुमार गुप्त एवं सह संयोजक पत्रकार शुभम गुप्त ने संयुक्त रूप से सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया ।
No comments:
Post a Comment