Dinesh Kumar Gupta
जौनपुर/बदलापुर
नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नं०1 के चन्दन शहीद मार्ग पर बने सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज के शिक्षक आवास का शनिवार को मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे बदलापुर विधानसभा के भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने फीता काटकर लोकार्पण किया। उसके पश्चात पीजी कॉलेज में आयोजित शिक्षण/ प्रशिक्षण कक्ष के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित हुए जहां कर्नल सजल जैन के कुशल नेतृत्व में एनसीसी के छात्र- छात्राओं ने विधायक को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। जिसके बाद विधायक ने पुनः फीता काटकर शिक्षण व प्रशिक्षण का भी उद्घाटन किया। स्वागत गीत के माध्यम से छात्राओं ने मुख्य अतिथि का मंच पर स्वागत किया, मंच पर पहुंचते ही सबसे पहले विधायक ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंच पर बैठे मुख्य अतिथि को प्राचार्य डॉ विजेंद्र सिंह व प्रबंधक विनोद कुमार सिंह ने स्मृत चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही कॉलेज प्रबंधक की तरफ से ब्लाक प्रमुख, चिकित्सकों, अधिवक्ताओं, योगाभ्यासी, मीडिया कर्मी, महाविद्यालय ट्रस्ट के सम्मानित सदस्य, अतिथि गणों, महाविद्यालय के शुभेच्छु जनों व सफाई कर्मियों को अंगवस्त्रम व यथार्थ गीता की पुस्तक देकर किया सम्मानित। इस बीच छात्र छात्राओं ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिन्हें प्राचार्य व प्रबंधक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विधायक ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि, इस बार तो कालेज द्वारा उक्त कक्ष को बनवाया है उसका उदघाटन अपने निधि से कर दीया लेकिन हमारी इच्छा है कि अगला उद्घाटन हमारे विधायक निधि से ही होगा। साथ ही जनहित में अपने द्वारा किए गए कार्यो की व्याख्या करते हुए छात्र-छात्राओं से कहा की मैं अपने कार्यों को आपके सामने इस लिए बता रहा हूं की जिस तरह मैंने पूरी निष्ठा व लगन से काम किया है उसी प्रकार आप भी जिस भी क्षेत्र में को चुने वहां पूरी निष्ठा व लगन के साथ कार्य करें, जिससे आपको हमेशा सफलता प्राप्त होगी, बस एक बात का ध्यान रखना अनुसासित रहना, बड़ों का आदर व सम्मान जरूर करना। इस दौरान प्रमुख विनय सिंह, अनिल सिंह शक्ति, भाजपा महामंत्री ,सत्यम सिंह, आदर्श प्रधानाध्यापक केशव सिंह, युवा अधिवक्ता, श्री प्रकाश पांडेय, मुन्ना यादव, गंगा सिंह, मुन्ना निगम, दीव्य प्रकाश, दिलीप जायसवाल सहित अन्य अतिथिगण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment