मार्टीनगंज ,आजमगढ़
दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरहन मोड़ के समीप स्थित चाय-पान की गुमटी में सोमवार की रात चोरी करने के बाद आग लगा दिया गया। गुमटी व उसमें रखा सामान जलकर खाक हो गया। वहीं गोठांव गांव में भी चोरों ने एक गुमटी का ताला तोड़कर सारा सामान गायब कर दिया।
सुरहन गांव निवासी बांकेलाल गुप्त जीविकोपार्जन के लिए गांव के मार्टीनगंज-गंभीरपुर मार्ग पर गुमटी रखकर चाय-पान की दुकान खोले थे। उनके बगल में ही अजय पुत्र सोचन भी कुर्सी रखकर सैलून चलाते थे। वे प्रत्येक दिन दुकान बंद करने के बाद अपने सैलून का सामान बांकेलाल की गुमटी में रखते थे। सोमवार की रात बांकेलाल अपनी गुमटी बंद कर घर चले गए। रात में चोर गुमटी का ताला तोड़कर बांकेलाल की दुकान व अजय के सैलून का रखा सामान चुरा लिए। चोरी के बाद जाते समय चोरों ने गुमटी में आग लगा दी। आग से गुमटी समेत उसमें रखा सभी सामान जलकर खाक हो गया। मंगलवार की सुबह जब लोग सोकर उठे तब इस घटना की जानकारी हुई। इसी क्रम में गोठांव गांव निवासी असलम पुत्र रियाज भी गांव के पावर हाउस के पास गुमटी रखकर उसमें किराना की दुकान चलाते थे। रात में चोर उनकी भी गुमटी का ताला तोड़कर लगभग 25 हजार रुपये का कीमती सामान उठा ले गए। पीड़ितों की सूचना पर चौकी प्रभारी बीबी सिंह मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की।
No comments:
Post a Comment