Bajarangbali Shah
जौनपुर
सरपतहां थाना क्षेत्र के गोड़बड़ी चौराहा के पास मंगलवार की देर रात संदिग्ध स्थिति में युवक का शव पाया गया। हालांकि, वह जिस बाइक से निकला था उसका कहीं कोई पता नहीं चल पा रहा है। शव को देखने से लग रहा है कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई। मृतक के स्वजन एक सजातीय युवती व उसके पुरुष मित्र पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। वहीं जानकारी होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के खनुवाई गांव निवासी विकास यादव (22) पुत्र जगदीश यादव शाम करीब छह बजे घर से बाजार के लिए अपाचे बाइक लेकर निकला था। रात करीब नौ बजे सरपतहां थाना क्षेत्र के घूरीपुर गांव की एक सजातीय युवती ने विकास यादव के चचेरे भाई श्रवण यादव को मोबाइल फोन पर काल कर उसका शव गोडबड़ी चौराहे पर पड़ा होने की सूचना दी। श्रवण अपने साथी के साथ मौके पर पहुंचा और घटना की जानकारी थाने पर दी। मौके से उसकी बाइक नदारद थी। मौके पर पहुंची पुलिस विकास को राजकीय पुरुष चिकित्सालय शाहगंज ले गई। डाक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृत विकास की बाइक नदारद मिली है। मृतक के भाई ने आरोप लगाया है कि विकास की हत्या सूचना देने वाली युवती पर उसके पुरुष मित्र ने मिलकर की है। पुलिस भी प्रथम दृष्टया पुलिस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही है।
No comments:
Post a Comment