Zainab Aqil Khan
लखनऊ
लखनऊ-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को एक हैरतअगेंज मामला सामने आया। मुंबई से उन्नाव आ रहे 24 वर्षीय युवक की प्राइवेट बस में अचानक मौत हो गई। मंजिल आने के बाद भी जब युवक नहीं उतरा तो चालक ने उसे उठाया। इस दौरान वह सीट से नीचे गिर पड़ा। घटना से बस में सवार यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। यात्री का नमूना भी जांच के लिए लिया जाना जरूरी था, लेकिन स्वास्थ्य विभाग मामले की जानकारी होने से ही इन्कार कर रहा है।
दरअसल, उन्नाव के थाना बीघापुर के गांव रुझेई निवासी मुन्नीलाल का पुत्र अचल (24) मुंबई के बोरीवली में रहकर कारपेंटर का काम करता था। वह 20 फरवरी की शाम अपने घर आने के लिए गुजरात जाने वाली प्राइवेट बस (GJ.09.X.9888) पर सवार हुआ। अचल को उन्नाव बाईपास पर उतरना था, लेकिन वह नहीं उतरा। बस लखनऊ-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थानीय थाने से कुछ दूरी पर रुकी। परिचालक ने अचल को उतरने के लिए कहा, लेकिन कोई हरकत नहीं हुई। ऐसे में चालक ने युवक को हिलाया तो घटना की जानकारी हुई। फौरन चालक ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी।
No comments:
Post a Comment