अंबेडकरनगर
जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन ने गुरुवार को जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर सीएमएस और चिकित्सकों को समय से ओपीडी में बैठने व व्यवस्थाओं को बेहतर करने का निर्देश दिया। वहीं चिकित्सालय की सफाई व्यवस्था पर उन्होंने कर्मियों की पीठ थपथपाई।
निरीक्षण के दौरान ओपीडी, आरटीपीसीआर लैब, कोविड वैक्सीनेशन कक्ष, पैथोलॉजी लैब, मातृ एवं शिशु विग, गायनी ओटी कक्ष, अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता, एक्स-रे व्यवस्था का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कहा कि पैथोलॉजी लैब रिपोर्ट तत्काल मरीजों को उपलब्ध कराएं। इसमें किसी प्रकार की देरी न हो। उन्होंने दवाओं की उपलब्धता मानक के अनुसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीएमओ डॉ. अशोक कुमार, सीएमएस डॉ. ओमप्रकाश, डिप्टी सीएमओ डॉ. संजय वर्मा आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment