Suchit Kumar Tiwari
अहमदाबाद
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा व पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया वादी) ने गुजरात के तीन युवा चेहरे हार्दिक पटेल, जिग्नेश मेवानी व अल्पेश ठाकुर को अपनी पार्टी में शामिल होकर गुजरात की जनता को न्याय दिलाने का आह्वान किया है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात में पार्टी की कमान प्रेमचंद यादव को सौंपी है। गुजरात में शराबबंदी को खत्म करना, भ्रष्टाचार को मिटाने व भाजपा पर अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति गरीब तथा पिछड़े वर्ग के लोगों के साथ भेदभाव करना का आरोप लगाया है।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रेमचंद बताते हैं कि स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों को हराने वाले उम्मीदवारों का उनकी पार्टी समर्थन करेगी। प्रगतिशील समाजवादी स्थानीय निकाय चुनाव नहीं लड़ रही है, लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव की जोर शोर से तैयारी शुरू कर दी है। प्रेमचंद कहना है कि संविधान ही उनकी पार्टी के लिए सर्वोपरि है तथा पार्टी संविधान के नीति नियमों के अनुसार ही गुजरात में अपने राजनीतिक कार्यक्रम की घोषणा करें। पार्टी के नेता प्रेमचंद का कहना है कि लोकसभा तथा विधानसभा में चुनाव लड़ने वाले नेताओं पर बच्चों को लेकर कोई बाध्यता नहीं है। पांच बच्चों के माता-पिता भी चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन पंचायत तथा नगरपालिका चुनाव के लिए दो बच्चों की अनिवार्यता की गई है।
No comments:
Post a Comment