नई दिल्ली
पेट्रोल-डीजल के साथ रसोई गैस की कीमतों में लगातार हो रहे भारी इजाफे पर सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस देशव्यापी विरोध प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार कर रही है। इसके तहत पार्टी ने सबसे पहले अपनी राज्य इकाइयों को पेट्रोल-डीजल की मूल्य वृद्धि के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करने के साथ पेट्रो उत्पादों पर वसूले जा रहे भारी टैक्स को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाने का अभियान चलाने को कहा है।
वहीं राष्ट्रीय स्तर पर महंगाई के मुद्दे को तवज्जो देने के लिए कांग्रेस बजट सत्र के दूसरे चरण में इस पर विरोध जताने के साथ-साथ बहस की मांग भी करेगी। पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस की कीमतों में इजाफे के मुद्दे को कांग्रेस के शीर्ष स्तर पर बीते कुछ दिनों में कई बार उठाया जा चुका है। पार्टी ने जनता को राहत देने के लिए सरकार से उत्पाद शुल्क की दरों में कटौती को भी कहा था, मगर सरकार ने इसमें रियायत के कोई संकेत नहीं दिए हैं।
No comments:
Post a Comment