Rajan Kumar Singh and Pramod Kumar Tiwari
कुंडा
मानिकपुर थाना क्षेत्र के जाजूपुर गांव निवासी तीरथ लाल पटेल के पिता बृजलाल का पांच वर्ष पूर्व निधन हो गया था। ऐसे में स्वजनों ने उनका शव खेत में दफन कर दिया था। मंगलवार की सुबह तीरथ की मां जगपति का निधन हो गया तो स्वजन पिता की कब्रिस्तान के बगल का मां का भी कब्र खोदने लगे। इस पर पड़ोस राम बहादुर पटेल ने अपनी जमीन बताते हुए कब्र खोदने से मना कर दिया। सूचना मिलते ही एसआइ सुरेंद्र कुमार व लेखपाल लालजी मौके पर पहुंचे और जमीन की नापजोख कर मामले का निराकरण कर दिया। नापजोख के दौरान जिस जगह पर कब्र खोदी जा रही थी, वह जमीन तीरथ पटेल की निकली। ऐसे में वहीं पर शव दफनाया गया।
No comments:
Post a Comment