Mayank Jha and Anil Gupta
मुंबई
रेलवे में प्राय: ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि कोई ट्रेन अपने निर्धारित स्टेशन पर रुके बिना ही आगे बढ़ जाये। रविवार को अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस, भी कुछ ऐसे ही दौड़ी और निर्धारित स्टेशन पर रुके बिना ही अंधेरी से आगे निकल गई। इस मामले की जानकारी तुरंत संबंधित अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद दादर के समीप एक अनिर्धारित हाल्ट स्टेशन तय किया गया, जहां लगभग 42 यात्रियों को उतारा गया। इस मामले की जांच जारी है।
No comments:
Post a Comment