A M Daisy Jaunpur
बी सी सी आई ' ए' लेवल कोच का हुआ भव्य स्वागत खिलाड़ी संयम धैर्य लगन से देश का करेंगे नाम रौशन #शब्बीर हुसैन#
वीडियो देखें👇👇👇👇👇
👇👇👇👇👇👇
देश के छोटे शहरों में क्रिकेट की प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है जरूरत है सही कोचिंग व खिलाड़ियों में संयम , धैर्य, लगन की ज्वाला को प्रज्वलित करने की जयपुर और जौनपुर के क्रिकेट खिलाडियों को सही दिशा देने का काम MH क्रिकेट अकादमी जयपुर करेगी । उक्त बातें उत्तर पश्चिम रेलवे क्रिकेट कोच व बी सी सी आई 'ए ' लेवल कोच शब्बीर हुसैन ने एक निजी कार्यक्रम में जौनपुर आने पर शिया कॉलेज जौनपुर स्थित क्रिकेट एकेडमी में पहुंचकर कहीं । अकादमी में पहुंचने पर शब्बीर हुसैन का स्वागत बुके एवं मालाओं से किया गया वह नेट पर पहुंच कर खिलाड़ियों को क्रिकेट की नवीन जानकारी दी और बच्चों से कहा कि अगर किसी प्रकार की जरूरत हो तो हमारे व्हाट्सएप पर अपने शंकाओं का समाधान कर सकते हैं ।
एकेडमी संचालक विवेक यादव ने शब्बीर हुसैन का आभार व्यक्त किया उक्त अवसर पर सर्वश्री प्रवीण श्रीवास्तव विजय गुप्ता ए एम डेजी आसिफ जकरिया शिवेंद्र सिंह राजीव शर्मा बिलाल अहमद दीपक चौहान अली अनुश अदनान हुसैन. देश के छोटे शहरों में क्रिकेट की प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है जरूरत है सही कोचिंग व खिलाड़ियों में संयम , धैर्य, लगन की ज्वाला को प्रज्वलित करने की जयपुर और जौनपुर के क्रिकेट खिलाडियों को सही दिशा देने का काम MH क्रिकेट अकादमी जयपुर करेगी । उक्त बातें उत्तर पश्चिम रेलवे क्रिकेट कोच व बी सी सी आई 'ए ' लेवल कोच शब्बीर हुसैन ने एक निजी कार्यक्रम में जौनपुर आने पर शिया कॉलेज जौनपुर स्थित क्रिकेट एकेडमी में पहुंचकर कहीं । अकादमी में पहुंचने पर शब्बीर हुसैन का स्वागत बुके एवं मालाओं से किया गया वह नेट पर पहुंच कर खिलाड़ियों को क्रिकेट की नवीन जानकारी दी और बच्चों से कहा कि अगर किसी प्रकार की जरूरत हो तो हमारे व्हाट्सएप पर अपने शंकाओं का समाधान कर सकते हैं । एकेडमी संचालक विवेक यादव ने शब्बीर हुसैन का आभार व्यक्त किया उक्त अवसर पर सर्वश्री प्रवीण श्रीवास्तव विजय गुप्ता ए एम डेजी आसिफ जकरिया शिवेंद्र सिंह राजीव शर्मा बिलाल अहमद दीपक चौहान अली अनुश अदनान हुसैन.
No comments:
Post a Comment