नसीम अहमद शोहरत अली मछली शहर जौनपुर
मछलीशहर
*पूर्व विधायक ज्वाला प्रसाद यादव के अंतिम यात्रा में छलकी लोगों के आँखे*
मछलीशहर जमालपुर के निवासी श्री ज्वाला प्रसाद यादव जी के मौत की खबर सुनते ही जिला व प्रदेश के लोगों के होश उड़ गए जिला के लोकप्रिय नेता होने के कारण सर्व समाज इन्हें बहोत पसंद करता था नेता जी बहोत ही साधारण रूप से रहते थे
ज्वाला प्रसाद यादव जी मछलीशहर मुगराबादशाहपुर से चार बार विधायक होने के बाद भी बहोत साधारण तरीके से रहते थे आम लोगों के साथ उठना बैठना रहता था आज सोमवार के दिन जब स्वर्गीय ज्वाला प्रसाद यादव जी का शव यात्रा निकला तो हजारों लोग इस यात्रा में सामिल हो गये लोग अपने अपने आँखों के आंसू नहीं रोक सके पूरे क्षेत्र में शोक का लहर छा गया है
No comments:
Post a Comment