नसीम अहमद शोहरत अली मछली शहर जौनपुर
*मछलीशहर।वर्षों बाद नगर में आज हुआ कैरम टुर्नामेंट मुख्यअतिथि गुड्डू कुरैशी ने फीता काट कि ये उद्घाटन*
मछली शहर नगर के अलवियाना मोहल्ला में तीन दिवसीय कैरम टुर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि गुड्डू कुरैशी ने फीता काट के खेल का उद्घाटन किये इस खेल के आयोजक शारूख खान व मोहम्मद शाद अंसारी ,रज्ज़ाक खान,डाॅ अनस रहे इस खेल में दर्जनों खिलाड़ी सामिल है गुड्डू कुरैशी ने कहा कैरम बोर्ड एक ऐसा खेल है जिसे खेलने के लिये खिलाड़ीयो को ज्यादा जगह की जरूरत तो नहीं पड़ती लेकिन पूरी टीम कम जगह में ही इस खेल को आसानी से खेल सकते है और अपना टैलेन्ट दिखा सकते है बताया जाता है कि लगभग 9 साल पहले मछली शहर नगर में कैरम बोर्ड का टूर्नामेंट हो चुका है तब से अब तक नही हुआ था आज कई वर्षों बाद नगर में फिर युवाओं ने अपना टैलेंट दिखाने के लिए फिर से इस खेल का टुर्नामेंट कराया ताकी युवाओं में इस खेल को खेल कर अपना हुनर दिखा सके इस मौके पर फैमी रीज़वी,गुलनवाज अहमद,अकबर सभासद, मुस्तकीम आदि खिलाड़ी व दर्शक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment