Santosh Agarhari and Vijay Agarwal
सर्वसाधारण को अवगत कराया है कि जनपद के अन्त्योदय श्रेणी के लाभार्थियों हेतु माह-जनवरी, फरवरी व मार्च, 2021 हेतु 01 किग्रा0 चीनी प्रति परिवार/प्रति माह की दर से वितरित कराये जाने हेतु आवंटन प्राप्त हुआ है। त्रैमास-जनवरी, फरवरी व मार्च, 2021 (कुल 03 माह) हेतु अनुमन्य 03 किग्रा0 प्रति अन्त्योदय कार्डधारक चीनी एक साथ माह-मार्च, 2021 में वितरण किया जायेगा। अन्त्योदय कार्डधारकों को चीनी का वितरण रू0-18 प्रति किग्रा0 की दर में सुनिश्चित किया जायेगा। चीनी वितरण के सम्बन्ध में पोर्टबिलिटी की सुविधा अनुमन्य नहीं होगी। लाभार्थी अपनी मूल उचित दर दुकान से ही चीनी प्राप्त कर सकेगा। उक्त के क्रम में जनपद के समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि वे माह-मार्च, 2021 में 05 तारीख से प्रारम्भ होने वाले खाद्यान्न वितरण के साथ अन्त्योदय लाभार्थियों को 03 माह का अनुमन्य चीनी कुल 03 किग्रा0 पूर्व में जारी सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देशों का पालन कराते हुए निर्धारित मूल्य के अनुसार पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की उपस्थिति में वितरण किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment