संत कबीर नगर
मेंहदावल थाना क्षेत्र के करमैनी चौराहे पर स्थित एक चाय की दुकान में गुरुवार को गैस सिलेंडर फटने से आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया। अगल-बगल की दुकानों को भी क्षति पहुंची है। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दुकानदार केदार साहनी ने बताया कि शाम चार बजे दुकान में पकौड़ी बन रही थी। इसी दौरान सिलेंडर से गैस रिसाव होने लगा और आग लग गई। चंद मिनट बाद सिलेंडर फट गया और करीब सौ मीटर दूर स्थित राप्ती नदी में जाकर गिरा। गनीमत रही कि सिलेंडर की चपेट में कोई नहीं आया। आग से पूरी दुकान धू- धूकर जलने लगी। आसपास के ग्रामीणों ने अथक प्रयास करके आग पर काबू पाया। दुकानदार ने बताया कि 20 हजार रुपये, फर्नीचर्र, मिठाई समेत सारा सामान जल गया। आग बुझने के बाद फायर ब्रिगेड पहुंचा। ग्रामीणों में फायर सर्विस के कर्मचारियों के खिलाफ आक्रोश जताया। घटना के दौरान चौराहे पर अफरा-तफरी मची रही। मेंहदावल के थानेदार प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिसकर्मियों ने आग पर काबू पाया।
No comments:
Post a Comment