धर्मेन्द्र सेठ जौनपुर
*जौनपुर की बेटी ने देश में किया नाम रोशन,ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती यूनिवर्सिटी में किया टॉप*
जौनपुर यूपी,अजवद क़ासमी:-ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय का पांचवां दीक्षांत समारोह 1मार्च को आयोजित किया जायेगा जिसकी अध्यक्षता राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी। दीक्षांत समारोह में कुल 482 विद्यार्थियों को डिग्री और 75 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिये जायेंगे। जिसमें जौनपुर की बेटी मरियम हफ़ीज़ को भी कई गोल्ड मेडल दिये जायेंगे।
नगर के मोहल्ला बलुआघाट निवासी डॉ अनवर हफ़ीज़ नदवी की बेटी मरियम हफ़ीज़ ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्विद्यालय की बीए ऑनर्स अरेबिक की छात्रा हैं जिन्हें पांचवें दीक्षांत समारोह में ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती गोल्ड मेडल और चांसलर गोल्ड मेडल समेत सर्वधिक चार गोल मेडल मिलेंगे। मरियम ने 89.92 फीसदी अंक प्राप्त कर बीए अरेबिक ऑनर्स की परीक्षा पास की है। इसके इलावा मरियम को फैकल्टी और डिपार्टमेंट का भी गोल्ड मेडल मिला है।
No comments:
Post a Comment