Vinod Kumar Mishra and Anil kumar
Shukla
अंबेडकरनगर
पंचायत चुनाव सकुशल संपन्न कराने में प्रशासन और पुलिस गांवों में विवाद की जड़ों को काटने और समस्या का समाधान करने में जुटी है। एसडीएम व सीओ के साथ राजस्व और पुलिस की टीमें संवेदनशील गांवों में चौपाल लगाएंगी। ग्रामीणों से ज्वलंत समस्याओं समेत बारीक विवादों का भी समाधान करेंगे। इसका मकसद चुनाव के दौरान नए सिरे से किसी विवाद के सिर उठाने से रोकना है। इस दौरान चुनाव में खलल डालने वालों को पुलिस चिन्हित करेगी।
जिला प्रशासन ने खाका खींचते हुए पुलिस, तहसील व ब्लॉक स्तरीय संयुक्त टीमों को जिम्मेदारी सौंप दी है। जिले में पांच हजार लाइसेंसी शस्त्रधारकों के सापेक्ष पुलिस डेढ़ हजार शस्त्रों को जमा करा चुकी है। पिछले चुनाव में संवेदनशील एवं अति संवेदनशील समेत अति संवेदनशील प्लस बूथ चिन्हित हुए थे। ऐसे बूथों का चिन्हीकरण पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीमें करने में जुटी हैं। पिछले चुनाव में डेढ़ दर्जन मतदान केंद्र मानक के विपरीत आबादी से दूर बनाए गए थे। ग्रामीणों के शोर के बाद भी कतिपय कारणों से समस्या का समाधान नहीं हो सका। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल तथा एडीजी ने इस बावत जिला मुख्यालय पर बैठक की। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने के लिए टीमें गठित कर एडवांस में सभी समस्याओं के निदान का निर्देश दिया।
No comments:
Post a Comment