शाहजहांपुर
मजदूरी मांगने पर ठेकेदार व उसके साथियों ने बुधवार रात मजदूर की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद आरोपित भाग गए। मृतक के बेटे ने ठेकेदार व उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
मीरपुर हरदुआ गांव निवासी राजेश कुमार ने बताया कि दो साल पहले मीरपुर गांव के ठेकेदार के साथ वह पिता छत्रपाल व भाई मुकेश पंजाब गए थे, जहां ठेके पर धान की रोपाई कराई थी। वहां से वापस आने के बाद जब मजदूरी के बकाया 50 हजार रुपये ठेकेदार से मांगते तो वह टरका देता। कई बार अभद्रता भी की। लोगों ने समझाया तो कुछ दिनों में बकाया रकम देने की बात भी कही। बुधवार रात को फिर पिता छत्रपाल मजदूरी मांगने गए तो ठेकेदार ने गाली-गलौज की। विरोध किया तो ठेकेदार ने दो साथियों के साथ लाठी-डंडों से उनकी पिटाई कर दी। स्वजन छत्रपाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह ने ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली।
No comments:
Post a Comment