Dharmendra Seth
जौनपुर
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा विकास भवन मे विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षक किया गया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न विभागों के उपस्थिति रजिस्टर मंगा कर रजिस्टर की जांच की तथा मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से स्पष्टीकरण ले। जिलाधिकारी ने पंचायत विभाग के शिकायत रजिस्टर का निरीक्षण किया और निर्देशित किया कि किस तहसील की कितनी शिकायतें आई हैं उनकी विस्तृत रिपोर्ट दी जाए। कार्यालय मुख्य विकास अधिकारी के पास लगे हुए बेसिन को ठीक कराने, टाइल्स लगाने एवं सभी विभागों के कार्यालय पर उनके विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखवाने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिया।
No comments:
Post a Comment