खानपुर गाजीपुर
थाना क्षेत्र के बभनौली निवासी सिपाही अजय यादव की हत्या के एक दिन बाद उसकी प्रेमिका इचवल निवासी सानिया उर्फ सोनाली सिंह (23) की भी मंगलवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस अधीक्षक डा. ओपी सिंह सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस इस मामले को आनर किलिग मानते हुए युवती के स्वजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
सिपाही अजय यादव की हत्या के मामले में पुलिस जांच-पड़ताल कर ही रही थी कि इसी बीच सानिया के घर से सटे उसी के गेहूं के खेत में शव मिलने पर एसओजी टीम सन्न रह गई। युवती को भी सिर में गोली मारी गई थी। जो उसके जबड़े को फाड़ते हुए बाहर निकल गई। अजय का वाट्सएप मैसेज देखने के बाद एसओजी और खानपुर पुलिस ने इचवल में सोमवार को कई बार छापेमारी की, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला था। उधर शव मिलने पर पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों को सील कर दिया। फोरेसिक टीम ने नमूना लिया। युवती के शव के पास से अजय के चप्पल और टूटी हुई चूड़ियां मिली हैं। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने सानिया के घर के एक-एक कमरे की तलाशी ली।
No comments:
Post a Comment