शाहजहांपुर
हाईटेंशन लाइन टूटने से शनिवार को बालिका की मौत हो गई। जबकि उसकी मां व भाई गंभीर रूप से झुलस गए। जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर देर शाम दोनों को लखनऊ रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद गांव में मौजूद बिजली विभाग के कर्मचारी मदद करने के बजाय मौके से भाग गए। इसको लेकर ग्रामीणों में गुस्सा है।
जरियनपुर गांव निवासी विनोद कुमार की पत्नी पिकी देवी शनिवार सुबह आठ वर्षीय बेटी गौरी व तीन साल के बेटे सिद्धार्थ के साथ गांव के बाहर उपले पाथने गई थी। लौटते समय घर के पास हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर उनके ऊपर गिर गया, जिससे तीनों गंभीर रूप से झुलस गए। ग्रामीण ने तीनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां गौरी को मृत घोषित कर दिया। डाक्टरों के मुताबिक पिकी की हालत भी गंभीर है। विनोद का आरोप है गांव में बिजली कर्मचारी मौजूद थे, जो बिल जमा कराने पहुंचे थे। घटना होने के बाद बिजली सप्लाई बंद कराने के बजाय मौके से भाग गए।
No comments:
Post a Comment