मऊ
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के सदस्यों ने 27 फरवरी तक प्रस्तावित आंदोलन के तहत शुक्रवार को काला फीता बांधकर उग्र प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार विरोधी नारे लगाए गए। परिषद से संबद्ध संगठनों ने अपने-अपने कार्यस्थल पर सभा व नारेबाजी कर नवीन पेंशन योजना को समाप्त करने की मांग की।
धरना-प्रदर्शन में शामिल कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना की बहाली, निजीकरण, आउटसोर्सिंग व ठेकेदारी प्रथा को पूर्णतया समाप्त करने, संविदा व आउटसोर्सिंग सहित अन्य माध्यमों से कार्यरत कर्मियों को समान कार्य-समान वेतन देने की मांग की। इस दौरान चेतावनी भी दी गई कि सरकार जल्द पुरानी पेंशन बहाल करे अन्यथा आंदोलन लगातार जारी रहेगा।
No comments:
Post a Comment