Zainab Aqil Khan
अमेठी जिले के पूरे सरनाम धारूपुर गौरीगंज निवासी अजय सिंह के बहन की शादी धम्मौर थानाक्षेत्र के चंदेलेपुर गांव निवासी अजय सिंह नाम के ही व्यक्ति से हुई है। धारूपुर निवासी अजय सिंह की गांव के ही धर्मचंद्र से दोस्ती थी। 18 फरवरी को अजय अपने दोस्त धर्मचंद्र के साथ अपनी बहन के घर आया था। देर शाम अजय सिंह अपने बहनोई अजय व धर्मचंद्र के साथ गांव के बाहर एक बाग में शराब पीने गया था। नशा होने पर धर्मचंद्र की अपने दोस्त अजय से बहस हो गई। बात इतनी बढ़ी की हाथापाई शुरू हो गई और गुस्से में आकर जीजा-साले ने गला दबाकर धर्मचंद्र को मौत के घाट उतार दिया। पकड़े जाने के डर से कुएं में शव को फेंककर आरोपित फरार हो गए। इधर देर शाम तक जब धर्मचंद्र वापस नहीं लौटा तो उसके परिवारजन खोजबीन करने लगे। काफी तलाश के बाद भी जब उसका पता नहीं चल सका। शनिवार को इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इधर रविवार की सुबह नित्य क्रिया करने गए एक युवक ने गांव के पास स्थित कुएं में शव पड़ा तो देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी।
No comments:
Post a Comment