Sanjaye Pandey and Manoj Pandey
आजमगढ़
ग्रामीण न्यायालय की स्थापना को लेकर अधिवक्ताओं का आंदोलन लगातार जारी है। मंगलवार को भी संघर्ष समिति के संयोजक समर बहादुर सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया और राज्यपाल को संबोधित दो सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव को सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से तहसील में अतिशीघ्र ग्रामीण न्यायालय की स्थापना की मांग की गई। इसके बाद आत्माराम की अध्यक्षता में धरना दिया। अधिवक्ताओं ने जिला मुख्यालय पर आने-जाने में वादकारियों को होने वाली कठिनाइयों तथा ग्रामीण न्यायालय कि स्थापना हो जाने पर मिलने वाली सुविधाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि जब तक ग्रामीण न्यायालय की स्थापना होने तक संघर्ष जारी रहेगा। समर बहादुर सिंह, रामसेवक यादव, हामिद अली, प्रशांत राय, सुधीर श्रीवास्तव, इन्द्रभानु चौबे, अहेम वकार, कृष्णकुमार मोदनवाल, चंद्रमोहन यादव, जितेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे। संचालन विध्यवासिनी राय ने किया।
No comments:
Post a Comment