गाजीपुर
जनपद में कोरोना वायरस अब दम तोड़ रहा है। जिले में फिलहाल कोरोना संक्रमितों की संख्या दहाई से भी कम हो गई है। जांच तो नियमित हो रही है, लेकिन पिछले 10 दिन में महज सात संक्रमित मिले हैं। अब किसी दिन एक मिलते हैं तो किसी दिन वो भी नहीं। अगर सब कुछ इसी तरह चलता रहा तो शीघ्र ही जनपद कोरोना मुक्त हो जाएगा।
आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक 280391 लोगों की जांच हो चुकी है। इसमें 5255 लोग संक्रमित मिले हैं। 92 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल केवल नौ एक्टिव केस हैं। शेष स्वस्थ हो गए हैं। एक महीने में मिले केवल 37 संक्रमित
No comments:
Post a Comment