Naseem Ahamad Shohrat Ali
*मछलीशहर राष्ट्रीय सेवा योजना के द्रारा कोरोना योद्धाओ के सम्मान में छात्र छात्राओं ने विशाल रैली निकाला*
मछली शहर शिवगोविन्द महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने विशाल जागरूकता रैली निकाला जिसमें महाविद्यालय के छात्र छात्राओ राष्ट्रीय सेवा योजना के तरफ से अध्यापक सामिल रहे छात्र छात्राओं ने अपने हाथों में अख्तिया लिए थे इस रैली के माध्यम से कोरोना काले के योद्धाओ के सम्मान रैली निकाला गया साथ ही कोरोना वायरस से बचने के लिए उपाय भी बताया गया इस रैली को शिवगोविन्द महाविद्यालय से सुरू किया गया जो बरईपार चौराहा से होते हुए रोडवेज,चुगींचौराहा से होते हुए नगर भ्रमण कर बादशाहपुर तिराहा से सुजानगंज चौराहा से होते हुए शिवगोविन्द महाविद्यालय में समापन किया गया इस रैली में वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती नीलम यादव व प्रवक्ता अमर बहादुर यादव, रामअवध यादव, अली अकबर अंसारी, मनोज यादव प्रियंका यादव, खुशबू यादव, व शिवगोविन्द महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 मुमताज अहमद ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किये।
No comments:
Post a Comment