मोदीनगर
इन दिनों शहरी और देहात क्षेत्र में बदमाश खाकी को चुनौती दे रहे हैं। बेखौफ बदमाशों ने सप्ताह भर में ही लूट और चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। किसी मामले का खुलासा करना तो दूर पुलिस एक भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। कार्रवाई के नाम पर केवल पीड़ित पक्ष को टरकाने का काम पुलिस बखूबी कर रही है। आपराधिक घटनाओं के बढ़ने से क्षेत्रवासी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। मोदीनगर, निवाड़ी व भोजपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों बदमाश खुले घूम रहे हैं। आए दिन किसी न किसी घटना को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश देने का दावा कर रही है। लेकिन, उनके हाथ कुछ लग ही नहीं रहा है। कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति ही हो रही है। लूट, चोरी, छीनाझपटी जैसी वारदातों से क्षेत्रवासी सकते में हैं। उनका मानना है कि अपराधियों में पुलिस का खौफ कम हो रहा है। तभी घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है।
No comments:
Post a Comment