नसीम अहमद शोहरत अली मछली शहर जौनपुर
*मछलीशहर उप जिलाअधिकारी को सौंपा ज्ञापन परिसर की टूटी बाउंड्री पड़े हुए मलबे व साफ सफाई सुंदरीकरण हेतु*
जौनपुर मछलीशहर तहसील परिसर में टूटी बाउंड्री वाल व मिट्टी के ढेर वह गंदगी साफ सफाई को लेकर बंसराज पाल पूर्व प्रधाना अध्यापक व पाल सेवा संघ प्रदेश अध्यक्ष ने मछलीशहर तहसील की टूटी हुई बाउंड्री बनाने व मलबे का ढेर को हटवाने व साफ-सफाई व रंगाई पुताई को लेकर उपजिलाअधिकारी एसडीएम मछलीशहर अंजनी कुमार सिंह, से की मांग जल्द से जल्द तहसील परिसर की टूटी हुई बाउंड्री वह अन्य कार्यो को कराया जाए इससे स्वच्छ भारत मिशन का सपना साकार होगा और तहसील की सुंदरता बढ़ेगी इसी मांग को लेकर उप जिला अधिकारी मछलीशहर को सौंपा ज्ञापन।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से उपस्थित रहे रिजवान खान, भाजपा जिला महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा जनपद जौनपुर बंसराज पाल, पूर्व प्रधाना अध्यापक व पाल सेवा संघ प्रदेश अध्यक्ष इरशाद खान, भाजपा जिला मंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा जनपद जौनपुर इश्तियाक अहमद, एडवोकेट तहसील मछलीशहर जनपद जौनपुर।
No comments:
Post a Comment