डा हरिश्चन्द्र यादव मछली शहर जौनपुर
*ट्रैक्टर की चपेट में आने से बालिका की मौत*
मीरगंज। जरौना रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार बालक की मौत हो गई। हादसे में चाचा घायल हो गया।
मीरगंज थाना क्षेत्र के करियांव गांव निवासी अनुसूचित जाति का नंदू गौतम पेश से राजगीर हैं।
वह काम पर गए थे। उनका पुत्र अजय कुमार (9) अपने चाचा मन्नू के साथ बाइक पर बैठकर बाजार जा रहा था। जरौना-गोधना मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने से चाचा-भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सीएचसी मछलीशहर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अजय को मृत घोषित कर दिया। मन्नू का उपचार चल रहा है। मृत अजय दो भाइयों में छोटा और चौथी कक्षा का छात्र था। थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय ने बताया कि ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है।
No comments:
Post a Comment