नसीम अहमद शोहरत अली मछली शहर जौनपुर
*मछलीशहर स्टाम्प कमी के बाकाएदार के जमीन को नायब तहसीलदार व राजस्व टीम ने किया कुर्क:*
मछलीशहर।नायब तहसीलदार मीना गौड़ की उपस्थिति में राजस्व टीम ने सोमवार को स्टाम्प कमी के बकायेदार के जमीन की कुर्की की कार्यवाही की।
बताया जाता है कि तहसील क्षेत्र के कौरहा ग्राम निवासी राजेश यादव पुत्र हरि शंकर यादव के ऊपर आरोप है कि जमीन के क्रय करने में स्टाम्प की चोरी की गई है।जिसके ऊपर स्टाम्प कमी का चार लाख 59 हजार 130 रुपये व अन्य का बकाया था।कमी स्टाम्प की वसूली के लिये कास्तकार की तहसीलदार अमित कुमार त्रिपाठी द्वारा राजस्व संग्रह अमीन के माध्यम से कई बार नोटिस भेजी गई।इसके बाद भी बकाया नहीं जमा किया तो तहसील प्रशासन ने कुर्की की कार्यवाही किया।कुर्की कार्यवाही में राजस्व टीम के राजस्व संग्रह अमीन संजय सिंह,जय सिंह,राजवन्त यादव,आनन्द सरोज आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment