Anju Pathak and Avdhesh Mishra
जौनपुर
राजा श्री कृष्णदत्त पीजी कॉलेज के मैदान में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा चल रहे विशेष साप्ताहिक शिविर के पाँचवे दिन स्वयंसेवक व सेविकाओं द्वारा कैशलेश जागरूकता रैली निकाली गई, इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ. अनामिका सिंह व विशिष्ट अतिथि डॉ. नीता सिंह नें कहा कि कैशलेस व्यवस्था से कालाधन, जाली नोट तो रुकेगें साथ ही अर्थव्यवस्था मजबूती की ओर बढ़ेगी, जिसके चलते रुपये की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत बढ़ेगी, रुपये की कीमत बढ़ने से लोगों का जीवन स्तर और सुधरेगा तथा महंगाई दोगुना कम हो जाएगी।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि एसबी सिंह (पूर्व मुख्य चिकित्साधिकारी जिला अस्पताल) व विशिष्ट अतिथि डॉ. निश्चल गुप्ता ने शिविरार्थियों को कोविड-19 से बचाव के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय कुमार दुबे ने व संचालन डॉ. श्यामसुंदर उपाध्याय ने किया।
इसके पूर्व शिविरार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति देकर लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संतोष पांडेय, राजेन्द्र सिंह, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रागिनी राय, सौरभ उपाध्याय, मीडिया प्रभारी बृजमोहन गुप्ता, सुमित सिंह, विशाल कुमार, आफताब, नित्या गुप्ता, सपना यादव, सोनल मिश्रा,रितु मौर्य, कृति मिश्रा, मानसी अग्रहरि आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment