*कोर्ट के मामले में नहीं किया समझौता तो समाज ने किया बहिष्कार*
ब्रेकिंग न्यूज अयोध्या
रमेश कुमार
आइडियल इंडिया न्यूज़ रिपोर्टर
रुदौली कोतवाली अंतर्गत के क्षेत्र ग्राम ऐहार में विगत वर्ष दिनांक 26/11 /2020 को रामचरन कोरी पुत्र पुदई कोरी ग्राम ए ऐहार एक ही समुदाय के भुल्लू पुत्र रामनिवाज के यहां मृत्यु भोज के निमंत्रण में शामिल थे, किसी कारण वश छोटी छोटी बातों में कहा सुनी होने लगी, यही कहा सुनी तूल पकड़ते विवाद में बदल गयी और खूब गाली गलौज होने लगी मामले को जैसे तैसे लोगों ने बीच-बचाव कर रामचरन वहां से अलग कर दिया तभी वहां पर धर्मेश पुत्र रामकिशोर , राजित पुत्र राम नारायन, साजिद पुत्र राम नारायन आगये और दौड़कर पकड़ कर लात घूंसों से मारने लगे जिससे रामचरन कोरी के शरीर में गंभीर चोटें आईं मामले को ज़्यादा गम्भीर देखते हुये परिवार के लोगों ने पीआरबी जीरो 920 के मदद ली और रामचरन कोरी को एम्बुलेंस के द्वारा सीएचसी रुदौली पहुंचाया गया जहां पर गम्भीर चोटें आने के करण डॉक्टरों ने जिला अस्पताल भेज दिया वहां पर उनका इलाज होने लगा परिवार की तहरीर पर तीसरे दिन मुकदमा दर्ज हो गया जिसमें धारा 323, 504, 506, के तहत अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया हल्का प्रभारी रंजीत यादव ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट के बाद चार्जसीट भेज दी गई है करीबन 3 महीने के बाद 5 फरवरी 2021 को कुछ बिरादरी के दबंगों द्वारा कोर्ट से सुलह समझौता करने के लिए दबाव बनाया गया और धमकी दी गई कि यदि कोर्ट से समझौता नहीं किया गया तो बिरादरी से निकाल दिए जाओगे और ऐसा ही दबाव करीबन 4 दिन तक बनाया गया रामचरन के भतीजे रमेश कुमार ने कहा कि मामला कोर्ट का है और मैं कोर्ट में ही सुला समझौता कर लूंगा पर लोगों ने एक नहीं सुना और उनको समाज से बहिष्कार कर दिया गया
No comments:
Post a Comment