Sanjaye Pandey and Manoj Pandey
देवगांव ,आजमगढ़
मिट्टी के अवैध खनन पर प्रशासन सख्त हो गया है। बुधवार को एसडीएम लालगंज पंकज कुमार श्रीवास्तव ने मिट्टी लदी तीन ट्रैक्टर ट्राली व जेसीबी को कोतवाली में सीज करा दिया।
थाना देवगांव के निहोरगंज के पास सेखपुर बछौली गांव में नहर के किनारे जेसीबी से नहर के बंधे की मिट्टी निकालकर बंधे को नुक्सान पहुंचया जा रहा था। मिट्टी निकालकर एक व्यक्ति द्वारा दुकान में प्टवाया जा रहा था। एसडीएम ने मौके से तीन मिट्टी लदे ट्रैक्टर ट्राली और जेसीबी का पकड़ा, जिसे थाना देवगांव भेजवा दिया।नहर विभाग को कड़ी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर पुलिस बल के साथ इंस्पेक्टर राकेश सिंह व लेखपाल जागृति पांडेय थीं।
No comments:
Post a Comment