Sanjay Chaturvedi and Shri Dhar Tiwari
मुंबई
देश के अन्य हिस्सों में कोरोना संक्रमण में कमी आने के विपरीत महाराष्ट्र में मामले बढ़ रहे हैं। राज्य में गुरुवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 5,427 मामले दर्ज किए गए। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए प्रभावित शहरों में नई पाबंदियां लगाई जा रही हैं। बीएमसी ने भी संक्रमण बढ़ते मामलों को देखते हुए मुंबई के लिए नई गाइडलाइन जारी की है।
बृहन्मुंबई नगर निगम ने अपनी ओर से जारी किए गए कोविड सुरक्षा दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज करने का फैसला किया है। एक अधिकारी ने बताया कि बीएमसी ने मास्क के बिना सार्वजनिक रूप से पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। कोविड सुरक्षा मानकों का पालन नहीं करने वाले समारोह हॉल, व्यायामशाला और अन्य प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का फैसला किया गया है।
No comments:
Post a Comment