Sanjaye Pandey and Manoj Pandey
देवगांव ,आजमगढ़
जौनपुर जिले के चंदवक थाना क्षेत्र से बुधवार की रात में चोरी हुई बोलेरो गुरुवार की सुबह देवगांव क्षेत्र के बुढ़ऊ बाबा मंदिर के समीप क्षतिग्रस्त हालत में बरामद हुई।
देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बुढ़ऊ बाबा मंदिर के समीप अर्द्धनिर्मित हाईवे के बाईपास मार्ग पर निर्माण के लिए गिट्टी गिराई गई है। उसी गिट्टी में फंसी हुई एक बोलेरो को गुरुवार की सुबह लोगों ने क्षतिग्रस्त हालत में देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गाड़ी नंबर से पता किया तो वह जौनपुर के चंदवक थाना क्षेत्र के ककरापार गांव निवासी अरविद यादव पुत्र शंकर की निकली। गाड़ी मालिक से संपर्क करने पर पता चला कि उनकी बोलेरो बुधवार की रात घर के सामने से चोरी हो गई थी। कोतवाल संजय सिंह ने आशंका जताया कि चोरी कर ले जाते समय बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरी गिट्टी के ढेर में फंसकर क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद चोर बोलेरो छोड़कर भाग गए। बोलेरो को कब्जे में लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। पीड़ित गाड़ी मालिक भी मौके पर पहुंच गया था।
No comments:
Post a Comment