कमल कुमार कश्यप
रांची झारखंड बिहार
विक्षिप्त ने हत्या कर शव भूसे पर जलाया, मां की चिता पर मुर्गा पकाकर खाया
पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर थाना क्षेत्र के जो जो गुटू गांव के नवाबीर टोला में एक विचित्र युवक प्रधान सोए ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर अपनी मां की हत्या कर दी| इसके बाद उसने घर के आंगन में ही मां के शव को जलाया और उस पर मुर्गा पका खाया| घटना की जानकारी होने के बाद ग्रामीणों ने आरोपित युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है| पिता की हत्या के जुर्म में सजा काटने के बाद यह युवक कुछ दिनों पहले ही घर लौटा था| गांव वालों के मुताबिक आरोपी को मानसिक रूप से विक्षिप्त है| आरोपी युवक ने 4 वर्ष पूर्व अपने पिता की हत्या की थी| आरोपित रात भर घर पर ही रहा सुबह उसने मां के अवशेषों को घर के अंदर चूल्हे में फेंक दिया |आरोपित को भाभी सोमवारी सोए ने बताया कि सुबह उसे देखते उसका देवर भागने लगा, शोर मचाने पर ग्रामीणों ने उसे दौड़ाकर पकड़ा बताया कि रात लगभग 8:00 बजे वह उसकी सास 60 वर्षीय सोने की तैयारी कर रही थी| इसी बीच उसका देवर प्रधान सोए नशे की हालत में पहुंचा और घर में घुसते ही अपनी मां को लाठी-डंडे से पिटाई शुरू कर दी| घटना के वक्त वह अपने 1 महीने के बेटे को लेकर घर से बाहर निकल गई और कुछ दूरी पर एक पेड़ के पास जाकर छिप गई| इस बीच पुत ने अपनी मां को पीट कर हत्या कर दी और घर में ही धान के भूसे की चिता सजाकर घटना को अंजाम दियाऔर आग पर मुरगा पका कर खाया|
No comments:
Post a Comment