Atpee Mishra
प्रयागराज
मंडल के सबसे बड़े स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल से सोमवार देर रात मुठभेड़ में घायल शातिर बदमाश गुलशन त्रिपाठी बाथरूम की खिड़की की जाली तोड़कर फरार हो गया था। जब डाक्टर उसे दवा देने के लिए पहुंचे तो पुलिसकर्मियों को भी उसके भागने की जानकारी हुई। सूचना पर कोतवाली इंस्पेक्टर विनोद कुमार समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए। आरोपित की अभिरक्षा में तैनात दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। जबकि रिपोर्ट दर्ज कर फरार आरोपित की तलाश की जा रही है।
कौशांबी जनपद के सराय अकिल थाना क्षेत्र के कनेली गांव निवासी इंद्रपाल त्रिपाठी का पुत्र गुलशन त्रिपाठी शातिर बदमाश है। उस पर कई मामले दर्ज हैं और वह सरायअकिल थाने का हिस्ट्रीशीटर होने के साथ ही कौशांबी का टॉप टेन अपराधी है। तीन दिन पहले हुए दुष्कर्म के मामले में सराय अकिल पुलिस ने उसे मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। उसके पैर में गोली लगी थी। उसे स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसकी निगरानी में सरायअकिल थाने के सिपाही जितेंद्र कुमार और शोले को तैनात किया गया था। कौशांबी एसपी अभिनंदन ने प्रथम दृष्टया सिपाहियों की लापरवाही मानते हुए दोनों को निलंबित कर दिया है।
No comments:
Post a Comment