PatJavedAlamGureni
*मानी कलां*।जौनपुर मोहल्ला पुरानी बाजार मस्जिद अलनूरैन निर्माण के नाम पर फर्जी रसीद से चंदा उगाही में मानीकलां में पकड़ा गया जियालाल नामक नाम का व्यक्ति
मालूम हो कि शुक्रवार को मानी कलां पुराने यूनियन बैंक के पास के लोगो ने देखा की एक व्यक्ति मस्जिद अलनूरैन के नाम पर चंदा वसूली कर रहा है कुछ लोगों को शक हुआ तो चंदा रसीद पर मोबाइल नम्बर लिखा हुआ था जब उसपे फोन किया गया तो पता चला कि मैंने किसी को मानी कलां में चंदा वसूली के लिए वहाँ किसी को नही भेजा गया है मस्जिद प्रबन्धक शम्स तबरेज़ ने कहा कि उसे वही रोको मैं आ रहा हूँ जब उन्होंने आकर उस व्यक्ति से सख्ती से पूछा तो पता चला कि जियालाल अपना नाम बताया और पता अलीगंज जौनपुर बता रहा है !
मस्जिद निर्माण का फर्जी रसीद छपवाकर अवैध रूप से वसूली करने वालो से आप भी सावधान रहें
No comments:
Post a Comment